गुरुवार, 27 मार्च 2008

दसबजिया फूल

एक शहर,
जो सीवान था
आज भी मेरी स्मृतियों में
खिलता है
दसबजिया फूल की तरह ।

गाहे-बगाहे लोग पूछ ही लेते है कि भई कहां से हैं आप । सोंचता हूं कि बात शायद मेरे प्रांत तक जाते जाते रूक जायेगी लेकिन कई दफा परिचय के ढलान पर फिसल भी जाती है ,और मेरे शहर के मोड़ पर आ रूकती है। सीवान का जिक्र आते ही सामने वाला एक अजीब सी हंसी हंसता है जिसमें ये भाव होता है कि अच्छा आप भी ........... । शहाबुद्दीन ने मेरे शहर को भारत के नक्शे पर अलग से चस्पा करने का जो प्रयास किया है उसके लिए कई पीढियां उनकी शुक्रगुजार रहेंगी। समय के तेज धारा में, राजेन्द्र बाबू का नाम कहीं गुम गया । अच्छा हुआ , क्योंकि अच्छे परिवार के बिगड़ी औलाद की कैफियत देने से छूट मिल गई। बाकि - वहीं ठसक , वैसा ही अन्दाज ---- आरा , बलिया के साथ सारण की त्रिमूर्ती का जिक्र आज भी आजादी की लोककथाओं में होता है । विरोध के तीखे तेवर इस मिट्टी की खुबी है । शहाबुद्दीन के बरअक्स चन्द्रशेखर कि जैसे तोप के मुकाबिल छाती । अब है, तो है।